Ad

मेडिकल कालेज में संघों के आपसी टकराव के चलते प्रशासन और पोलिस किंकर्तव्यर्विमूड और मरीज परेशां

लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में दो संघों के आपसी टकराव के चलते प्रशासन और पोलिस किंकर्तव्यर्विमूड हो गई है और मरीज और उनके तीमारदारों की परेशानियाँ पांचवें दिन भी कम नहीं हुई| पौने तीन सौ नर्सो के कार्य बहिष्कार के जवाब में अब कर्मचारी संघ भी सड़क पर उतर आया है|
नर्सो ने सोमवार को डीआईजी से मुलाकात कर तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई। उन्होंने कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन का दरवाजा खटखटाया।
गौरतलब है कि होली की रात 28 मार्च को नर्स बब्बन मेस्सी ने कर्मचारी नेता विपिन त्यागी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अगले दिन नर्सो ने मेडिकल कालेज में विरोध प्रदर्शन कर प्राचार्य से शिकायत की। साथ ही थाना मेडिकल में प्राथमिकी भी दर्ज कराई। लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। नर्सो ने एलान किया है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होने तक विरेाध स्वरूप चिकित्सा कार्य ठप्प रखा जाएगा।