Ad

मेरठ का निकल रहा है दम क्योंकि यहाँ अपराधियों में बढ रहा है दम

यूं पी विशेषकर मेरठ का निकल रहा है दम क्योंकि अपराधियों में बढ रहा है दम
मेरठ में चोरों+लुटेरों+डकैतों ने नए डी आई जी का खैर मकदम=इस्तकबाल =वेलकम कर दिया है |लोग पोलिस वालों को रक्षा के धागे बाँध कर त्यौहार मना रहे थे और असामाजिक तत्व पोलिस की निष्क्रियता +अकर्मण्यता +अदूरदर्शिता का फायदा उठा कर शहर के चारों हिस्सों में माल असबाब समेटने में लगे रहे सेना के हवालदार +सेना के रिटायर्ड कर्नल+शिक्षिका+इंजीनियर को निशाना बनाया इसके साथ ही चैन +कुंडल+कड़े लूटते लूटते अब हार्ट आफ दी सिटी बेगम पुल पर एक सर्राफ के यहाँ धावा बोला गया है| |
इन्द्रप्रस्थ एन्क्लेव में हवलदार सी पी सिंह के मकान के ताले तोड़ कर ५००००/=नकद और जेवर चोरी किये गए
पल्लवपुरम[ जहां अभी हाल ही में पोलिस कप्तान ने मीटिंग कि थी ]में रिटायर्ड कर्नल रविन्द्र नारायण का ताला टूटा मिला | लाखों के मॉल की चोरी हो जाने की पुष्ठी की गई है|घर के अन्दर रखी शराब भी आराम से निर्विघ्न पी गई |गंगा सागर[गार्डेड] निवासी टीचर सिल्की वर्मा परिवार सहित घर में ही सोये थे की बुधवार की रात किसी समय चोर घर में आये और सेफ साफ़ कर गए|
बैंक कालोनी निवासी रिटायर्ड इंजिनीयर एस पी मित्तल की पत्नि आदर्श मित्तल सुबह आठ बजे मंदिर जा रही थी कि २ बाईक सवारों ने तमंचा दिखा कर कलाइयों से चूडियाँ उतरवा ली
बेगम पुल स्थित प्रवीण कुमार मित्तल की आकाश गंगा ज्वेलर्स पर बुधवार कि देर रात चार गेस कटर+चार गेस सिलेंदर्स+रस्सी आदि के साथ चोरों ने धावा बोला छह दरवाजे काट डालने के बावजूद सातवा द्वार काटने में असफल रहे और एक बड़ी चोरी होने से बच गई