Ad

मेरठ पोलिस का चेहरा बदला:अतिक्रमण+ ट्रेफिक जाम और अपराध पर नकेल के लिए प्राथमिकता दोहराई गई

:मेरठ पोलिस का चेहेरा बदल दिया गया है|डी आई जी +ऐ डी जी और एस एस पी ने कार्यभार संभल लिया है और अपनी प्राथमिकताएं भी बता दी है| कप्तान के सत्य नारायण का पहले ही डी आई जी पद पर प्रोमोशन हो चुका है लेकिन चार्ज अब मिला है|
एनसीआर के नये एडीजी ओपी सिंह ने कार्यभार संभालते ही मेरठ से गाजियाबाद के बीच लगने वाले जाम और अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली रोड पर मेरठ से गाजियाबाद के बीच रोजाना लगने वाले जाम से निपटने के लिए जल्दी ही व्यापक कार्ययोजना तैयार का आश्वासन दिया है|उन्होंने स्वीकार किया कि जाम के चलते एक घंटे का सफर कई घंटे का हो जाता है। मोदीनगर, मुरादनगर और गाजियाबाद के कई प्वाइंट जाम वाले हैं, जहां नियमित पुलिस की तैनाती जरूरी है। उन्होंने कहा कि मोदीनगर, मुरादनगर और गाजियाबाद के संबंधित थानों की जिम्मेदारी तय की जाएगी कि कहीं जाम न लगे। जिन कारणों से जाम लगता है, उनका अगले कुछ दिनों में अध्ययन कर रास्ता खोजा जाएगा।
उनका कहना है कि सड़क किनारे पड़ने वाले थानों की जिम्मेदारी तय होगी। हर थाने पर क्रेन की व्यवस्था करायी जाएगी ताकि तत्काल दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटा दिया जाए ताकि उससे जाम न लगे। एडीजी ने कहा कि मेरठ से गाजियाबाद तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण है जो जाम का बड़ा कारण है, उसे हटाने के लिए कार्ययोजना बनेगी। इसके साथ ही वैकल्पिक मार्गो की भी तलाश होगी ताकि जाम लगने पर वाहनों को उस तरफ डायवर्ट किया जा सके। इस बावत उन्होंने मुरादनगर से गंग नगर पटरी मार्ग का जिक्र भी किया। बता दें कि इस मार्ग को बनाने के लिए पैसा मंजूर हो चुका है और जल्द कार्य शुरू होने वाला है। गौरतलब है कि यह रालोद का द्राम प्रोजेक्ट रहा है|
एसएसपी दीपक कुमार ने चार्ज संभालने के बाद क्राइम को कंट्रोल करने के लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग की मदद लेने की बात कही|उन्होंने कहा कि
घटनाओं का खुलासा न करने वाले थानेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। यह बात मंगलवार को जिले के नए एसएसपी दीपक कुमार ने चार्ज संभालने के बाद कही।
एसएसपी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस अवाम के लिए होती है, पुलिस के गिरते आत्म सम्मान को भी बढ़ाया जाएगा और प्रयास किये जाएंगे कि खाकी के खौफ को पुनः बनाया जाएगा |सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना का खुलासा न करने वाले थानेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
दीपक कुमार 2003 बैच के आईपीएस हैं और बेगूसराय (बिहार) के रहने वाले है।

Comments

  1. also that is fully unrelated and kind of creepy but your arms are wanting SO toned // you glimpse fabulous in general!! Exhibit ME YOUR WAYS

  2. I just want to say I am all new to blogs and truly loved your web-site. Very likely I’m going to bookmark your site . You actually have wonderful articles and reviews. Appreciate it for sharing your website.