Ad

मोहर्रम के जुलूस को लेकर शिया और सुन्नी में फायरिंग:अनेक घायल

मोहर्रम के दौरान ताशे बजाने को लेकर शिया और सुन्नी में कुछ विवाद हुआ दोनों और से फायरिंग हुई और पोलिस पर पथराव भी हुआ|, फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में हैऔर पुलिस फोर्स तैनात है |

Photos from archives

मेरठ के भावन पुर थानान्तर्गत अब्दुल्लापुर गांव में शुक्रवार रात ताजिये निकालने को लेकर कुछ शिया और सुन्नी मुस्लिम आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग और जमकर पथराव हुआ। दोनों की मस्जिदों में शरारती तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई इसमें अनेक घायल हो गए।पोलिस हमेशा की तरह असहाय दिखी| एसओ भावनपुर की जीप पर पथराव हुआ तो पुलिस को उल्टे पांव भागकर जान बचानी पड़ी। एक घंटे तक थाना पुलिस भारी फोर्स का इंतजार करती रही और बवाली बवाल करते रहे। वहां पहुंची पीएसी, आरएएफ और कई थानों की पुलिस ने पथराव करने वालों को गलियों में दौड़ा दौड़ाकर पीटा और किसी तरह स्थिति संभाली। तनाव के चलते गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
गांव के बड़ा बाजार निवासी आबिद अब्बास के घर पर मोहर्रम के चलते मजलिस थी। जुलूस निकलने के बाद शिया पक्ष के कुछ लोग गलियों से ताशे और ढोल निकाल रहे थे। इसी दौरान सुन्नी पक्ष के जमालुद्दीन और इस्लामुद्दीन ने अपने घर के बाहर ताशे बंद करने को कहा। आरोप है कि कहासुनी के बाद सुन्नी पक्ष के लोगों ने शिया पक्ष के साथ मारपीट करते हुए पथराव कर दिया। जिसमें दो बच्चे घायल हो गए। खबर मिलते ही शिया पक्ष में रोष फैल गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग आमने-सामने आ गए और फायरिंग-पथराव शुरू हो गया। अतिरिक्त फोर्स के लिए कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस के सामने ही दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग और पथराव होता रहा जबकि पुलिस कम फोर्स की दुहाई देती रही । लगभग एक घंटे बाद एसएसपी कई सीओ और आसपास के थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पीएसी और आरएएफ भी बुला ली गई। भारी फोर्स एकत्र होने के बाद स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस अंदर गलियों में घुसी और लाठीचार्ज कर पथराव व फायरिंग करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान कई महिलाएं भी घायल हो गई। कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए दोनों मस्जिदों और गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिया पक्ष के गंभीर रूप से घायल बिलाल को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहर्रम पर देश के अनेक भागों में शिया और सुन्नी में टकराव होता आया है|इसकी रोक थाम के लिए ताजिये निकालने के समय पोलिस फ़ोर्स की तैनाती की जाती रही है लेकिन इस बार इस छेत्र में टकराव की रोक थाम के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई|पोलिस वाले अंत तक पोलिस फ़ोर्स की कमी की दुहाई देते रहे| छेत्र वासियों का मानना है कि अगर समय रहते वहां एक दो कांस्टेबिल तैनात करके मनोवैज्ञानिक दबाब बना दिया जाता तो यह टकराव आसानी से टाला जा सकता था|

Comments

  1. Thanks like your मोहर्रम के जुलूस को लेकर शिया और सुन्नी में फायरिंग:अनेक घायल | Jamos News and Features