Ad

रक्त दान महादान,अधिकृत को ही दे,सुरक्षित से ही ले

रक्त दान महादान,अधिकृत को ही दे,सुरक्षित से ही ले
लहू , खून या ब्लड ये सभी नाम उस एक पदार्थ के है जो मानव जीवन के लिए एक अति आवश्यक वरदान है, इस का दान महादान है क्योंकि एक दानकर्ता चार जीवनियों को बचा सकता है , एक यूनिट रक्त से चार कंपोनेंट्स ( BRnc+Plazma+Platelets+Jambo pack)
निकाल कर चार मरीजों की जान बचा सकते हैं,
जनता भी जागरूक हो रही है सो ब्लड डोनेशन कैम्प्स लग रहे, स्वयं सेवी संस्थाएं ब्लड बैंक खोल कर समाज सेवा को समर्पित है,
रक्त दान महादान,अधिकृत को ही दे,सुरक्षित से ही ले आई एम ए की मेरठ इकाइ  के ब्लड बैंक ने ही बीते वर्ष 9 कैंप लगा कर 4066 यूनिट रक्त कलेक्ट किया और इस्मे से 7944 अवयव बनाए गए
लेकिन दुर्भाग्य से इस नितांत आवश्यक पदार्थ की मांग के अनुरूप  किफ़ायती आपूर्ति नहीं हो पा रही जिस पर विचार आवश्यक है, आए दिन निशुलक रक्तदान शिविर लगाये जाते हैं ,उसके बावजूद माँग से आधा ही कलेक्शन होता है ,इसी कारण इसकी ब्लैक मार्केटिंग भी होती है,जो जीवन की रक्षा के बजाए जीवन खतरे में डाल सकते हैं ,इसीलिये कहा जाता है कि ब्लड बैंक से ही ब्लड  लिया जाना चाहिए
 अधिकरित बैंक से खून की एक यूनिट  कम से कम 1300/- में मिलती है, वही सरकार ब्लड बैंक में रिप्लेसमेंट भी जरूरी है,
ब्लड बैंक का कहना है कि इसकी कीमत घटाई जा सकती है बशरते सरकार इसके उपकर्णो पर टैक्स हटा दे ,  सुन कर आश्चर होता है  ,अटपटा लगता है कि
रक्त दान महादान,अधिकृत को ही दे,सुरक्षित से ही ले खून के लिए बैग /थेली पर भी जीएसटी लगता है,