Ad

रक्षा राज्‍यमंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने राष्ट्रीय चरित्र निर्माण को समर्पित एनसीसी की वेबसाइट का शुभारंभ

रक्षा राज्‍यमंत्री श्री जितेन्‍द्र सिंह ने आज दिल्‍ली में एनसीसी की वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस वेबसाइट में एनसीसी की गतिविधियां+ एनसीसी से जुड़ने के लिए छात्रों को प्रोत्‍साहित करने की जानकारी +ऑन-लाईन नामांकन की सुविधा उपलब्‍ध है। रक्षा राज्‍यमंत्री ने अपने संबोधन में स्‍वचालन को बढ़ावा देने के लिए तकनीक के इस्‍तेमाल के लिए एनसीसी मुख्‍यालय की कोशिशों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि नई वेबसाइट से कैडेटों को प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी मिलने में आसानी होगी। उन्‍होंने युवाओं में अनुशासन और नेतृत्‍व के गुण उभारने के लिए एनसीसी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की|
इससे पहले एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. भल्‍ला ने उपस्थित लोगों को बताया कि वेबसाइट से एनसीसी संगठन में स्‍वचालन शुरू हो जायेगा, जहां सभी कैडेटों के प्रदर्शन का विवरण भी होगा।वेबसाइट में 15 लाख कैडेटों की विस्‍तृत जानकारी, कर्मचारियों और आवश्‍यक वस्‍तुओं का प्रबंधन प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी और बजट से संबंधित जानकारी भी होगी। युवाओं में राष्ट्रीय चरित्र निर्माण को समर्पित एनसीसी से जुड़े सभी पक्षों को ऑन-लाईन उपलब्‍ध करा दिया जायेगा।
एनसीसी की वेबसाइट – www.nccindia.nic.इन बताई गई है।
फोटो The Minister of State for Defence, Shri Jitendra Singh launched the NCC website, in New Delhi on July 15, 2013.
The DG, NCC, Lt. Gen. P.S. Bhalla also seen.