Ad

रालोद सुप्रीमो अजित सिंह ने अपने वोट बैंक को पहले डांटा तो अब महासचिव जयंत ने सहानुभूति का मलहम लगाया

राष्ट्रीय लोक दल [रालोद]सुप्रीमो अजित सिंह की डांट के बाद उनके पुत्र राष्ट्रीय महासचिव सांसद जयन्त चौधरी ने मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले के हिंसा प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ितों के जख्मो पर सहानुभूति का मलहम लगा कर अपने वोट बैंक को बिखरने से बचाने का प्रयास किया | चौधरी चरण सिंह की राजनीतिक विरासत के तीसरे युवा नेता ने इस क्षति की भरपाई जल्द से जल्द करने की भी शासन से मांग की |
लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने मेरठ तथा मुजफ्फरनगर जनपद के हिंसा प्रभावित गांवों का१४ अक्टूबर को दौरा किया। उन्होंने मेरठ जनपद के राधना तथा मुजफ्फरनगर जनपद के सोरम और सिसौली गांवों का दौरा कर दंगा पीडि़तों के परिवारीजनों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वसन दिया सांसद जयन्त चौधरी सबसे
[१]पहले सोरम में विपिन के परिवारीजनों से मिले। विपिन की मौत 07 सितम्बर को पुर बलियान गांव में हिंसा के दौरान हुई थी। सांसद जयन्त चौधरी ने मृतक के परिवाजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में रालोद पीडि़तों के साथ है।
[२] उसके बाद वह सिसौली पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैट के साथ बैठक कर क्षेत्र के हालात पर चर्चा की। बैठक में पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक प्रदीप बालियान तथा अन्य बुजुर्ग लोग उपस्थित थे।
बाद में वह मेरठ जनपद के
[३] राधना गांव में पहुंचे और हिंसा में जख्मी लोगों का हाल जाना। खेड़ा गांव में पंचायत के दौरान हुई पुलिस फायरिंग में इस गांव के कई लोग जख्मी हुए थे।
युवा सांसद ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हिंसा में किसानों के ट्रैक्टरों तथा नलकूपों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने इस क्षति की भरपाई जल्द से जल्द करने की भी शासन से मांग की है। रालोद महासचिव ने लोगों से शान्ति व सौहार्द बनाने की अपील की।