Ad

राहुल गाँधी ने सी आई आई में दिखा दिया है कि देसी समस्याओं को समझने में उन्होंने पी एच डी कर ली है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे पी एम् इन वेटिंग राहुल गाँधी ने उद्योगपतिओ के संघ सी आई आई के सम्मलेन में कैसे भाजपाई बड बोले नरेन्द्र मोदी के विकास माडल को आईना दिखा दिया| राहुल जी ने जनता की सत्ता जनता के हाथ देने की पुरजोर वकालत शुरू कर दी है|इस मंच पर अपने सोणे मन मोहने पी एम् की बाद अब वुड बी पी एम् राहुल जी ने दिखा दिया है कि देश की समस्याओं को समझने में उन्होंने पी एच डी कर ली है|

झल्ला

हां मेरे चतुर सुजाण जी वाकई आपके वर्तमान और वुड बी दोनों पी एम् ने बेहद सलीके से देश के सामने मुह बाय खडी समस्यायों को उजागर किया है|लेकिन समस्यायों का हल भी बता कर उस पर अमल शुरू करवा देते तो ज्यादा अच्छा होता|आअप जी के प्रधान मंत्रियों ने अंतिम नागरिक तक अपनी मदद का हाथ पहुंचाने की जरुरत पर जोर दिया है लेकिन इनकी ठीक नाक के नीचे [१] बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर १० लाख असहयोगी दिल्ली वासिओं की आवाज को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है |[२]इसके अलावा इस टाईमिंग में पेट्रोल के बाद अब चीनी के दामो को भी बाज़ार के हवाले कर दिया गया है |यानि १९६३ से कंट्रोल की जा रही चीनी को सरकार अब बाज़ार भाव से खरीद कर बांटेगी अर्थार्त [१] राहुल गांधी का रास्ता साफ़ करने के लिए कृषि मंत्री शरद पवार की पकड़ से चीनी मिलें बाहर[२] चीनी मीलों को फायदा [३]एक और घोटाला के लिए जमीन तैयार ?