Ad

रिवर्स गेयर में डाले गए भारतीय रुपये की गिरावट में आज भी ब्रेक नहीं लगा:डॉलर के मुकाबिले ६५ से भी नीचे गिरा

रिवर्स गेयर में डाले गए भारतीय रुपये की गिरावट में आज भी ब्रेक नहीं लगा:डॉलर के मुकाबिले ६५ से भी नीचे गिरा
रिवर्स गेयर में डाले गए भारतीय रुपये की गिरावट में आज भी ब्रेक नहीं लगा | गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही भारी गिरावट के साथ भारतीय रुपया डॉलर के सामने ६५/= के स्तर से भी नीचे गिर गया|
बीते दिन [बुधवार] को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 64.11 के स्तर पर बंद हुआ था और आज शुरूआती सत्र में 1.4 % की गिरावट के साथ रुपया ६५/= के स्तर को भी पार कर गया।
भारतीय रिजर्व बैंक[ RBI ] ने मंगलवार को 8,000 करोड़ रुपये के बांड पुनर्खरीद सहित नकदी नरम करने के कई उपायों के रूप में ब्रेक लगाने का प्रयास किया था लेकिन इसके बावजूद रुपये में गिरावट नहीं रुक पाई|
रुपये की कमजोरी से भारतीय शेयर बाजार भी लगातार औंधे मुंह गिर रहे हैं। आज भी शेयरा बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, हालांकि बाद में बाजार थोड़ा संभलता दिखा