Ad

शिव सेना सुप्रिमो बालासाहेब ठाकरे रक्षा प्रणालियों को तोड़ कर अपने समर्थकों को बिलखता छोड़ गए

शिव सेना सुप्रिमो बालासाहेब ठाकरे आज शनिवार को डाक्टरों की तमाम रक्षा प्रणालियों के चंगुल को तोड़ ताड़ कर अपने समर्थकों को रोता बिलखता छोड़ गए|ठाकरे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 86 वर्षीय बालासाहेब ने शनिवार दोपहर लगभग 3:30 बजे आखिरी सांस ली। बीते कुछ दिनों से उनकी सेहत खराब चल रही थी। शोक समाचार मिलते ही मातोश्री के बाहर आंखें नम किए हुए बालासाहेब के समर्थकों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। बाल ठाकरे के शोक में मुंबई के कई इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए हैं । उनके पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क में अंतिम दर्शन के लिए रविवार सुबह 7 रखा जाएगा। रविवार दोपहर बाद बाला साहब का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शिव सेना सुप्रिमो बालासाहेब ठाकरे रक्षा प्रणालियों को तोड़ कर अपने समर्थकों को बिलखता छोड़ गए


शिवसेना प्रमुख के निधन की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री ने शनिवार की शाम को आयोजित रात्रिभोज को रद्द कर दिया है। पी एम् ने अपने शोक सन्देश में कहा कि बाला साहब ठाकरे के लिए महाराष्ट्र का हित सर्वोपरि रहा |लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर बाल ठाकरे के निधन पर दुख जताया है। गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी ने बाला साहब के जाने को एक युग की विदाई बताया है | वहीं, ठाकरे के निधन पर शोक जताते हुए भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि इनके निधन के साथ ही भारतीय राजनीति का एकयुग समाप्त हो गया है| – पी एम् डॉ. मनमोहन सिंह +गृह मंत्री शिंदेपूर्व मंत्री + शाहनवाज़ हुसैन + सुषमा स्वराज+ नितिन गडकरी +मिलिंद देवड़ा+ अरविंद केजरीवाल+ दीया मिर्जा+ स्मृति ईरानी + मधुर भंडारकर शोभा डे+ विवेक ओबराय + लता मंगेशकर+ अजय देवगन+ रजनीकांत आदि ने भी श्रधान्जली अर्पित की है| शेर+बेबाक + लौहपुरुष+ शानदार शख्सियत वाला नेता करार दिया।.महाराष्ट्र में हिंदूवादी व मराठी राजनीति की हनक के लिए चर्चित ठाकरे ने 1966 में शिव सेना की स्थापना की थी|.ठाकरे को सांस की बीमारी के अलावा पेंक्रियास की बीमारी थी 86 वर्षीय शिवसेना प्रमुख की हालत बुधवार की रात को बहुत बिगड़ गयी थी और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. उनकी स्थिति में कुछ सुधार होने के बाद उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली से हटा दिया गया था.\इससे पूर्व भी ठाकरे की डैथ की खबर उड़ा दी गई थी तब भी मुम्बई मानो थम गई थी मगर ठाकरे ने रक्षा प्रणाली पर रहने से इनकार कर दिया था|

Comments

  1. Those are way more awesome. Looks enjoy klipsch is essentially made to utilize iProducts? I need to have android types!

  2. Thanks like your शिव सेना सुप्रिमो बालासाहेब ठाकरे रक्षा प्रणालियों को तोड़ कर अपने समर्थकों को बिलखता छोड़ गए | Jamos News and Features

  3. I just want to tell you that I am all new to blogging and site-building and honestly enjoyed you’re web blog. Very likely I’m planning to bookmark your blog . You absolutely come with impressive articles and reviews. Thanks for sharing with us your webpage.