Ad

श्रीनगर में चार महीने बाद आतंकवादी हमला: होटल का बेल बॉय मरा

श्रीनगर से मिलिटेंसी समाप्त होने के सुरक्षाबलों और जे & के की सरकार के तमाम दावों को धत्ता बताते हुए आतंकवादियों ने आज बाहरी इलाके में फायरिंग की जिसमे एक व्यक्ति मारा गया और दो घायल हो गए|
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर पड़ने वाले नौगांव इलाके में आतंकवादियों ने सिल्वर [४]स्टार नाम के एक होटल से सेना की एक गाड़ी परआज शुक्रवार को दोपहर तकरीबन साढ़े चार बजे हमला किया।

श्रीनगर में चार महीने बाद आतंकवादी हमला: बेल बॉय मरा


इसके बाद सेना ने जवाबी फायरिंग की। इस आतंकी हमले में होटल का एक बेल बॉय फारुक अहमद मारा गया है और २ लोग ज़ख्मी हुए हैं। । सेना ने होटल को चारों ओर से घेर लिया है।तलाशी अभियान जारी है और ट्रैफिक को सुचारू करने में सेना जुट गई है|इस हमले के कारणों का कोई खुलासा नहीं किया गया है| कहा जाता है कि व्यापार कि द्रष्टि से वहां होटल या टूरिस्ट पर हमले बंद हो गए हैं मगर एक होटल पर हुए आज के इस हमले ने सब को चौंका दिया है| सूत्रों की माने तो शरद ऋतू आने को है ऐसे में स्टेट की राजधानी जम्मू में शिफ्ट कर दी जाती है और मई में सी आर पी ऍफ़ पर हुए हमले के बाद कोई आतंकवादी घटना दर्ज़ नहीं हुई है संभवत इसीलिए आतंकवादी राजधानी शिफ्टिंग से पहले अपनी मौजूदगी दर्शाना चाहते हैं|

Comments

  1. Thanks like your श्रीनगर में चार महीने बाद आतंकवादी हमला: होटल का बेल बॉय मरा | Jamos News and Features