Ad

सत्ता सुख है: माँगने से ही पी एम् का इस्तीफा कैसे मिल जाएगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक विचलित भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेस की हटधर्मी तो देखो कोयला घोटाले में गले गले तक डूबे प्रधान मंत्री डा.मन मोहन सिंह और उनके सिपह सालार कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल काण्ड की न तो जाँच करवा रहे हैं और नाही इस्तीफे दे रहे हैं|कानून मंत्री अश्विनी कुमार सी बी आई को चलाने में लगे हैं| संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अब कोयला घोटाले की भेंट चड़ता दिखाई दे रहा है|संसद के दोनों सदन में पहले घंटे का बिजनेस ठप्प हो गया| इस पर भी कांग्रेस कोर समूह की बैठक के बाद अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रेस में फरमाया है कि उन्हें[भाजपा] इस्तीफा माँगने दीजिये |संसदीय कार्य मंत्री कमल नाथ अलाप रहे हैं कि भजपा तो पिछले ९ सालों से पी एम् का इस्तीफा मांग रही है|ओये ये लोग तो किसी बात को भी सीरियसली नही ले रहे हमने भी ठान ली है कि अब यदि न्याय नहीं मिला तो संसद नहीं चलने देंगे

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी पुरानी कहावत है कि मांगने से तो मौत भी नहीं मिलती और ये तो सत्ता सुख है ऐसे कैसे माँगने से ही मिलजाएगा|