Ad

सपा का झंडा लगाकर शराब की तस्करी: ३०० बोटल्स विदेशी शराब और तीन तस्कर पकडे

[मेरठ] : सपा का झंडा लगाकर बोलेरो से शराब की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर ऐसे ही एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। बोलेरो से ३०० बोटल्स [१/२] अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। तस्करों ने बोलेरो की घेराबंदी के दौरान पुलिस पार्टी को कुचलने का प्रयास किया, लेकिन बोलेरो डिवाइडर पर चढ़ गई। गिरोह का सरगना हमेशा की तरह अभी फरार है।मॉल रोड स्थित लालकुर्ती पुलिस थाना ने यह गुड वर्क दर्ज कराया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसओ महावीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ माल रोड पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज चौराहे के पास जाल बिछा दिया। संदिग्ध बोलेरो को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पोलिस का कहना है कि बोलेरो चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद बोलेरे डिवाइडर पर चढ़ गई। घेराबंदी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। कार के अंदर से ३०० सौ बोतल [१/२]व्हिस्की बरामद हुई। पकड़े गए शराब तस्कर बोलेरो मालिक नरेन्द्र निवासी माछरा, जानी निवासी मनीष व मोहित बताये गए हैं।पोलिस का कहना कि है शराब चंडीगढ़ से लाई जाती है। इसके बाद मवाना, जानी, माछरा, किठौर समेत आसपास के जिलों में सप्लाई की जाती थी। गिरोह का सरगना विपिन बताया गया है है, जो अभी फरार है।
बेशक सत्ता रूड समाज वादी पार्टी शीर्ष ने वाहनों और घरों से पार्टी झंडे उतारने के आदेश दे दिए हैं इस पर भी अभी तक नेताओं के अनुसार हर तीसरी गाडी पर पार्टी का झंडा लगा है|सत्ता की इस हनक को दिखा कर अपराध भी होने स्वाभाविक ही हैं|पार्टी यदि वाकई झंडे का दुरूपयोग रोकने को प्रतिबद्ध है तो चुनाव आयोग की तरह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए सख्त गाइड लाइन्स जारी करके उस पर अम्ल कराना भी होगा|गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में खर्च का विवरण नहीं देने पर ही १५८ माननीयों के चुनाव लड़ने पर चुनाव आयोग द्वारा प्रतिबन्ध लगाया गया है|ऐसा सेल्फ इम्पोसड कदम पार्टी को २०१४ का लक्ष्य भेदने में सहायक हो सकता है|

Comments

  1. are you able to envision the appears Crabbe will get with Bird to the floor?

  2. I simply want to say I am very new to blogs and truly liked this web blog. More than likely I’m planning to bookmark your blog . You really have outstanding articles and reviews. Bless you for sharing with us your website page.