Ad

सबसे असुरक्षित बन चुकी “इंडिगो”एयरलाइन्स के शेयर भावों में जबरदस्त गिरावट

[जम्मू,नई दिल्ली] सबसे असुरक्षित बन चुकी “इंडिगो”एयरलाइन्स के शेयर भावों में जबरदस्त गिरावट सबसे बढ़ी परन्तु असुरक्षित मानी जा रही इंडिगो एयर लाइन्स के शेयर भावों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है |समाचार के लिखते समय तक शेयर्स लाल निशान के साथ ३.०४% गिर कर रु १२२३.६५ पर आ चुके थे |पिछले सप्ताह के अंतिम दिन BSE रु १२६२ पर बंद हुए शेयर आज सुबह रु १२४० पर खुले थे
NSEरु १२२२ .३० पर दिखाई दे रहे हैं |इनमे ३.२०% की गिरावट आ चुकी है |
इंडिगो एयर लाइन्स को यद्पि दूसरे लोकेशंस से अधिकांश फ्लाइट्स ऑपरेट करने का आदेश मिल चूका है सम्भवत २५ मार्च से यह कार्य शुरू हो जायेगा |इसके अलावा आज कल इसके प्लेन्स की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं|आये दिन फ्लाइट्स की किसी न किसी कारण को लेकर अघोषित लैंडिंग हो रही है
हवा में इसके इंजनों में खराबी आ जाती है |जम्मू में रविवार को इंजिन में ते ल रिसाव हुआ |मात्र २४ घंटों में तीन फ्लाइट्स को खड़ा कर दिया गया है |इस सबसे एयर लाइन्स की प्रतिष्ठा पर भी आघात लगान स्वाभाविक है|
फाइल फोटो