Ad

सरकार असीम दाड़ी में उलझ कर रह गई है|


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कार्टूनिस्ट

देखा सच्चाई का कमाल |सरकार की नाक में हो गया है बवाल |हसाड़े कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को जेल से रिहा करने को हो रहे हैं बेहाल|इस सरकार ने अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता पर नकेल डालने का किया कुप्रयास लगाया झूटा देश द्रोह का आरोप जिससे तड़प कर असीम ने जमानत लेने से कर दिया है इनकार| इसीलिए सरकार का आगे होगा अभी इससे भी बुरा हाल|पोलिस ने रिमांड छोडी |हाई कोर्ट ने जेल छोड़ी अब सरकार अब दमन कारी सरकार का कौन होगा हवाल ?

झल्ला

कार्टून जी गल तो आप जी की ठीक ही लगती है सरकार ने तिनका निकालने के लिए असीम त्रिवेदी की लम्बी काली दाड़ी में घुसपैठ की अब तिनका तो सामने आया नहीं हाँ बेचारी सरकार जरुर असीम दाड़ी में उलझ कर रह गई है|वैसे इसे दूसरी राजनीति की भाषा में कह सकते है कि सांप[सरकार]के मुह में चचुंदर[कार्टूनिस्ट] फंस गया है क्यों ठीक है न ठीक ???