Ad

सलमान खुर्शीद के इशारे पर बोस्टन में बदसुलूकी की गई :आज़म खान

उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री आजम खान ने केंद्र सरकार के सर पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा है कि अमेरिका के बोस्टन [लोगान]एयरपोर्ट पर उनके साथ की गई बदसलूकी भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के इशारे पर की गईहै ।
श्री आजम ने कहा कि सलमान खुर्शीद के पास ताकत नहीं है कि वे भारत में मेरा विरोध कर सकें, इसलिए साजिश कर विदेश में बदसलूकी करवाई गई|
शहरी विकास मंत्री आज़म खान ने अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास को भी निशाने पर लेते हुए कहा के वहां दूतावास के किसी भी कर्मचारी ने उनकी मदद नहीं की उलटे जरुरत पड़ने पर सभी दूर दूर रहे|इससे पूर्व समाजवादी के सांसद नरेश अग्रवाल[हरदोई] भी सलमान खुर्शीद पर यही आरोप लगा चुके हैं|आजम खां रविवार देर रात भारत लौट आए।
गौरतलब है कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अमेरिका के होवार्ड यूनिवर्सिटी में कुम्भ मेले पर व्याख्यान देने आये थे उन्हें बुधवार को बोस्टन [लोगान]हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद पूछताछ के लिए 10 मिनट तक रोककर रखा गया था।बोसोत्न में हुए बम्ब धमाकों के पश्चात वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है|इससे आग बबूला हो कर आज़म खान और अखिलेश यादव नेअपना कार्यक्रम निरस्त करने के घोषणा कर दी थी| यधपि अभी तक पार्टी लाइन जारी नहीं की गई है फिर भी मेरठ में अमेरिका के पुतले फूंके जाने लगे हैं