Ad

सिखों के विरुद्ध दबे अपराध अब उजागर होने लगे हैं

अमेरिका में सिखों के विरुद्धकिये जा रहे अपराध जो दबे रह गए थे अब उजागर होने लगे हैं लाईम लाईट में आने लगे हैं|
26 जुलाई को न्यूजर्सी में ग्लेन रॉक गुरुद्वारे की स्थापना करने वाले सदस्यों में से एक ७० वर्षीय अवतार सिंह की उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर पिटाई कर दी और बाद में उन्हें ‘कृपाण’ रखने के आरोप में गिरफ्तार भी करा दिया|
सिख संगठन ‘यूनाइटेड सिख’ के अनुसार कि यह घटना विस्कोंसिन में ओक क्रीक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना से लगभग 10 दिन पहले 26 जुलाई को हुई थी। एक गैस स्टेशन के मालिक और न्यूजर्सी में ग्लेन रॉक गुरुद्वारे की स्थापना करने वाले सदस्यों में से एक अवतार सिंह अपने पड़ोसी एडवर्ड कोसकोवस्की की दुकान पर गए और कहा कि वह उनके गैस स्टेशन के प्रवेश द्वार के सामने खड़े अपने ट्रक को हटा ले। संगठन ने कहा कि इस पर दोनों में विवाद हो गया और अवतार सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी गई।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने ७० वर्षीय अवतार सिंह को कृपाण रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया[ एजेंसी]