Ad

सिद्धू ने ३० साल पुराने कत्ल केस में बरी होने पर सोनिया को शुक्राना अदा किया

[चंडीगढ़,पंजाब]सिद्धू ने ३० साल पुराने कत्ल के केस में बड़ी होने पर सोनिया+प्रियंका +राहुल गाँधी को शुक्राना अदा किया
पंजाब के टूरिज्म +लोकल बॉडी मिनिस्टर मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और उनकी पुत्री श्रीमती प्रियंका वढेरा गांधी से दिल्ली में मुलाकात की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सिद्धू ने अपनी मुलाकात के दौरान पार्टी आलाकमान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।
1988 के रोड रेज मामले में उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के बाद ‘‘ नयी पारी शुरू करने ’’ के पहले सिद्धू ने सोनिया गांधी से आशीर्वाद लिया।
सिद्धू ने प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की और कहा कि वह उनके लिए प्रेरणास्रोत रही हैं जिन्होंने मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया।ज्ञात हो के पिछले दिनों कांग्रेस के महाधिवेशन में नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्षा और उनके पुत्र राहुल गाँधी के साथ पूर्व पी एम डॉ मन मोहन सिंह की भी जम कर प्रशंसा कर और वर्तमान पी एम नरेंद्र मोदी की आलोचना करके उपस्थित कांग्रेसियों की तालियां बटोरी थी
अपने इस भाषण नुमा स्टेंडिंग कॉमेडी शो में सिद्धू ने कहा था के अगर में[ सिद्धू] रह गया तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को २०१९ में प्रधान मंत्री बनवा कर ही छौडूँगा| इस बात पर श्रीमती सोनिया गाँधी ने सवालिया मुद्रा बनाई थी| उस समय सम्भवत सिद्धू का इशारा इसी मुकदद्मे की तरफ रहा होगा क्योंकि उसके पश्चात् जस्टिस जे चेलमेश्वर की बेंच ने सिद्धू की तीन साल की सजा और एक लाख रु के जुर्माने को माफ़ कर दिया |सिद्धू ने २०१७ में कांग्रेस ज्वाइन की थी|
मालूम हो के १९८८ में पार्किंग के ठेकेदार से हाथापाई में एक वरिष्ठ नागरिक की मृत्यु हो गई थी|तभी से उनके विरुद्ध केस चल रहा था| हाई कोर्ट ने सिद्धू को तीन साल की कैद और एक लाख रु जुर्माना की सजा सुनाई थी
फाइल फोटो