Ad

सुब्रामनियम सुप्रीम कोर्ट में चिदम्बरम के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे |

जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रामनियम स्वामी अब सुप्रीम कोर्ट में पी चिदम्बरम के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे |
आज सुप्रीम कोर्ट ने उनके साथ प्रशांत भूषण की याचिका खारिज करते हुए टिपण्णी की है कि २ जी घोटाले में किसी भी षड्यंत्र ने पी चिदम्बरम के हाथ होने के कोई सबूत पेश नहीं किये गए हैं|इसीलिए यह याचिका गौर करने लायक नहीं है|
इस फैसले को गलत बताते हुए श्री स्वामी ने कहा है कि उन्होंने अपनी याचिका में किसी भी षड्यंत्र का उल्लेख नहीं किया है इसीलिए यह फैसला उनकी याचिका पर नहीं है इसलिए उन्होंने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की बात कही है|
मानव संसाधन विकास मंत्री और प्रसिद्द वकील कपिल सिब्बल ने इस पर चुटकी[ट्वीट] लेते हुए कहा है कि याचिका दायर करना तो सुब्रामनियम स्वामी का बिजनेस है ये याचिकाए दायर करते ही रहेंगे|