Ad

सुरक्षा की द्रष्टि से मुम्बई में अलर्ट घोषित कर दिया गया है

मुंबई पोलिस कमिशनर अरूप पटनायक ने अभीअभी मीडिया को संबोधित करते हुए यह भरोसा दिलाया है कि वहां हालत काबू में हैं |उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा या आप लोगों के सहयोग से या ना मालूम किसके आशीर्वाद से आज मुम्बई बच गई |वरना बड़ा नुक्सान हो सकता था |उन्होंने बताया कि दक्षिण दिल्ली के इस आज़ाद मैदान में २०-२५ हज़ार लोगों के बीच सब कुछ शांति से चल रहा था |अचानक ३ या सवा तीन बजे के बाद एक दम भीड़ हिंसक हो गई लेकिन कमिशनर स्वयम मंच पर पहुँच गए और उग्र हो रहे वक्ताओं से बात करके उन्हें सम्भाला |यदपि कमिषर ने यह दावा किया कि उन्होंने सभी सुरक्षात्मक कदम उठा रखे थे और इसी रण निति के तहत वरिष्ठ अधिकारी वहां थे मगर इसी निति के तहत फ़ोर्स ज्यादा नहीं रखी गई थी उनका यह कहना था कि अगर फ़ोर्स ज्यादा तैनात की जाती तो उग्र भीड़ और हिंसक हो सकती थी
सुरक्षा की द्रष्टि से मुम्बई में अलर्ट घोषित कर दिया गया है
समान समाचार
असाम के दंगों के विरोध में मुम्बईकर भड़के हालत काबू में