Ad

हरियाणा के गृह राज्य मंत्री के उत्पीडन से घबराकर एयर होस्टेस ने आत्महत्या की

हरियाणा के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के उत्पीडन से तंग घबराकर एक एयर होस्टेस ने पंखे से लटक कर आत्म ह्त्या कर ली |
एम् डी एल आर की पूर्व एयर होयेस्टेस और निदेशक गीतिका शर्मा का आज अशोक विहार स्थित निवास पर पंखे से लटका हुआ शव मिला है वहां से प्राप्त एक सुइसाईद नोट के आधार पर हरियाणा के एक मंत्री गोपाल कांडाके विरुद्ध आई पी सी की धारा ३०६ के अंतर्गत[ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का] मुकद्दमा दर्ज़ किया गया है
गीतिका के परिवार वालों ने हरियाणा के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के ऊपर उत्पीडन के आरोप लगाए हैं| गीतिका एम् बी ऐ है और एम् डी एल आर[सुपरसोनिक] में उसे निदेशक बनाया गया था कुछ समय पूर्व गीतिका ने एम् डी एल आर छोड़ कर दूसरी नौकरी कर ली थी इसीलिए उस पर लगातार वापिस आने के लिए दबाब बनाया जा रहा था एम् डी एल आर एयर लाईन्स गोपाल कांडा की बताई जा रही है