Ad

हवाई जहाजों में बेशक आकस्मिक चिकित्सा सुविधा का अभाव है लेकिन मेदंता ने एक स्पेशल एयर एम्बुलेंस चला ली

लगातार फायदा दर्ज़ करा रही एयर लाइन्स की भी फलाईट्स में चिकित्सा सुविधा नहीं है और यात्रियों की मृत्यु तक हो रही है मगर अब एक हवाई जहाज में ही अति आधुनिक [आई सी यु]एयर एम्बुलेंस ही बना दिया गया है |[३ Pilatus PC12 NG aircraft ]इसका श्रेय मेदंता के चेयर मैन डॉ नरेश त्रेहान ने लिया है| इसके सहायता से समुद्र तल से ३०००० फिट ऊपर तक इमरजेंसी[हार्ट अटैक+घायल+ मेडिकल हेल्प मिल सकेगी| इसके लिए ६५ से ७० हज़ार रुपये प्रति घंटा का खर्चा आ सकता है|
इसके ठीक उलट न्यू इंग्लैंड जर्नल आफ मेडिसिन में पब्लिश किये गए आंकड़ों के अनुसार ३६ घटनाओं में यात्रियों की मेडिकल इमरजेंसी के कारण मृत्यु हुई है|
इस माह के प्रारम्भ में ही लो कास्ट या बजट कैरियर इंडिगो एयर लाइन्स की पुणे से दिल्ली के लिए उडान पर निकली एक फ्लाईट की वड़ोदरा में अनियत लैंडिंग[ unscheduled landing ] कराइ गई इसमें ६० वर्षीय एक यात्री की अचानक तबियत ख़राब हो गई सूत्रों के अनुसार |प्लेन में फर्स्ट ऐड सुविधा नही होने के कारण अनियत लैंडिंग कराई गई जहाँ फर्स्ट ऐड की ओपचारिकता पूरी कराई गई लेकिन इस प्रक्रिया में बहुत देर हो चुकी थी जिसके फलस्वरूप सिटी अस्पताल में रोगी को मृत घोषित किया गया |
इससे पूर्व बीते माह भी रायपुर +बंगलोर से कोलकत्ता पर इंडिगो एयर लाइन्स की दो फ्लाईट्स कि इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी\
ऐसे में मेदंता की एयर एम्बुलेंस [आई सी यु ] का महत्त्व बढ जाता है|

I