Ad

हेलीकॉप्टर सौदे में करोड़ों की दलाली को लेकर पूर्व वायुसेनाध्यक्ष त्यागी पर शक के दायरे को यकीन में बदलना शुरू

हेलीकॉप्टर सौदे में करोड़ों की दलाली को लेकर पूर्व वायुसेनाध्यक्ष त्यागी पर शक के दायरे को यकीन में बदलना शुरू

हेलीकॉप्टर सौदे में करोड़ों की दलाली को लेकर पूर्व वायुसेनाध्यक्ष त्यागी पर शक के दायरे को यकीन में बदलना शुरू

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में करोड़ों की दलाली को लेकर शक के दायरे में यकीन का रंग आने लगा है |इससे घेरे में आए पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ऑगस्टा वेस्टलैंड वीवीआई हेलीकॉप्टर डील पर त्यागी बंधुओं में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी + उनके चचरे भाईयों [जूली,संदीप]से जल्द ही सीबीआई पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी ने इस केस में प्राथमिक जांच रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है।
आरोपों के अनुसार त्यागी ने ही ऑगस्टा वेस्टलैंड के लिए टेंडर की शर्त बदलवाई और टेंडर में कंपनी की तरफ से जाने वाली तकनीकी बिड को भी आखिरी रूप दिया। हेलीकॉप्टर सौदे के मुख्य दलाल गुइडो हाश्क ने इटली के जांचकर्ताओं के सामने ये बात कबूली है। दूसरी तरफ एक स्विस बिचौलिये का कहना है कि वो पूर्व एयरचीफ एसपी त्यागी से 6 या 7 बार मिला था।कुछ दिन पहले पूर्व एयरचीफ त्यागी ने देश के तमाम न्यूज चैनलों पर खुद को निर्दोष बताते हुए शक की सुई एन डी ऐ सरकार की तरफ मौडते हुए कहा था कि हेलीकॉप्टर के मानक तय करने में उनका कोई रोल ही नहीं था। सीएनएऩ-आईबीएन चैनल के एडिटर इन चीफ राजदीप सरदेसाई से बातचीत करते हुए श्री त्यागी ने कहा था कि हेलीकॉप्टर की ऊंचाई के लिए तय मानक 2003 में बदले गए। उस वक्त के तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार [एन एस ऐ] ब्रजेश मिश्र ने ऐसा करने को कहा था। यही नहीं त्यागी के मुताबिक ठेके का नियम बदलने का फैसला तत्कालीन पीएमओ का था।