Ad

२२ भारतीयों सहित सिंगापुरके तेल टेंकर का अपहरण

नाईजीरियन कोस्टल एरिया में सिंगापुर के तेल वाहक जहाज का अपहरण कर लिया गया है इसमें २२ भारतीय नाविक भी सवार हैं|
समाचार एजेंसियों के अनुसार जहाज में गैसोलीन भरा था और नाविक दल के सभी सदस्य भारतीय थे। टैंकर बौनी बंदरगाह से अमेरिका जा रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि जहाज पर डाकुओं के चढ़ने के बाद चालक दल के सदस्यों ने उन्हें बताया कि वे एक कमरे में बंद हैं और इसके बाद उनसे सम्पर्क टूट गया।
यद्यपि घटना के समय को लेकर असमंजस है। समुद्री अधिकारियों के अनुसार यह घटना मंगलवार रात को हुई जबकि कम्पनी का कहना है कि डाकुओं ने बुधवार तड़के अपहरण किया।
अंतर्राष्ट्रीय समुद्री ब्यूरो (आईएमबी) ने कहा कि हथियारबंद समुद्री डाकू जहाज पर चढ़ गए और चालक दल पर हमला किया। ब्यूरो के अनुसार डाकुओं ने चालक दल को खुले समुद्र में जहाज ले चलने पर मजबूर किया।