Ad

६५ वर्षीय खट्टर ने ३१ वर्षीय डिप्टी #दुष्यंतचौटाला के साथ शपथ ली

(चंडीगढ़,हरियाणा) #खट्टर ने अपने डिप्टी #दुष्यंतचौटाला के साथ शपथ ग्रहण की
खट्टर के सामने #गठबंधन सरकार चलाने की चुनौती है।
#हरियाणा में सरकार गठनके लिए चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने 10 विधायकों के साथ भाजपा का समर्थन किया है, क्योंकि बृहस्पतिवार को आए नतीजों में भाजपा (40) को बहुमत नहीं मिला था।
खट्टर पंजाबी भाषी है और पहली बार उन्होंने गैरजाट सरकार बनाई है
६५ वर्षीय खट्टर #आरआरएस के प्रचारक और क्लीन छवि के नेता है जबकि ३१ वर्षीय दुष्यंत विदेश में शिक्षित हैं और इनके परिवार करप्शन के आरोप में जेल में हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप में अभी तक इनपर करप्शन का कोई चार्ज नही लगा है
दुष्यंत चौटाला के कांधों पर चौधरी देवीलाल की विरासत का दारोमदार है तो अपने पिता अजय चौटाला को तिहाड़ से बाहर करने का दायित्व भी है
खट्टर (आयु 63) ने 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान कहा था, ‘‘ ऐसे लोग थे, जो कहते थे कि मैं नया हूं और अनुभवहीन हूं। कुछ लोगों ने मुझे अनाड़ी बताया, लेकिन अब वही लोग कहते हैं कि मैं अनाड़ी नहीं हूं, मगर राजनीति का खिलाड़ी हूं।’’ अब दूसरी पारी में इन्हें 31 वर्षीय विदेश में शिक्षित जाट का साथ भी मिला है
भाजपा प्रदेश में सात निर्दलियों और 10 महीने पुरानी जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) से समर्थन ले रही है ।