Ad

“आप” ने मीडिया सरकार पर डॉक्टर्ड सी डी के लिए कानूनी कार्यवाही की चेतावनी के साथ न्यूज़ चैनल्स को असंपादित रिकॉर्डिंग दिखाने का आग्रह किया

सी डी को लेकर “आप”” और मीडिया सरकार डॉट कॉम आमने सामने आ गए हैं| आप “पार्टी ने तीन बजे के बाद मीडिया सरकार पर डॉक्टर्ड सी डी चलाने का मुकद्दमा दर्ज़ करने की चेतावनी के साथ न्यूज़ चैनल्स को पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग दिखने का आग्रह किया है|
आम आदमी पार्टी[आप] ने स्टिंग सीडी की विश्वसनीयता की जाँच करने के लिए ,मीडिया सरकार से पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग की मांग की थी लेकिन आज अपरान्ह ग्यारह बजे तक वोह सी डी नहीं मिली तो अब दोपहर तीन बजे तक का समय दिया गया है|
मीडिया सरकार डॉट कॉम के सी ई ओ अनुरंजन झा के तेवरों को देखते हुए सी डी दिए जाने की सम्भावना बेहद कम दिखाई दे रही है ऐसे में “आप” ने सी डी निर्माता के विरुद्ध डॉक्टर्ड सी डी चलाने के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दे डाली है| अनुरंजन झा ने एक चैनल पर कहा है कि कानूनी प्रक्रिया से सी डी मांगी जानी चाहिए चूंकि दिल्ली में चुनाव होने हैं और कानूनी प्रक्रिया के लिए महीनों लग जाते हैं ऐसे में सम्भावना बन रहे है कि आप पार्टी इस मुद्दे को लेकर आज शाम तक अदालत जा सकती है
“आप “ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते दिन कल मीडिया सरकार द्वारा जारी सीडी के बारे में आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि हम 24 घंटे के भीतर जांच कर के अपना निर्णय सुनायेंगे, हमने यह समय दो तरह की जाँच के लिए माँगा था |
[१] तो हम इस सीडी में नामित सभी साथियों का पक्ष सुनना चाहते थे,
[२] हम इस सीडी की विश्वसनीयता की जाँच करने के लिए पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग देखना चाहते थे !
हमने यह वादा किया है कि पार्टी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी, चाहे उसे किसी उमीदवार को वापिस ले कर सीट खाली छोडनी पड़े !
योगेन्द्र यादव ने बताया कि कल रात प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद श्री संजय सिंह ने मीडिया सरकार के मुख्य कार्यकारी श्री अनुरंजन झा को फ़ोन कर के पूरी रिकॉर्डिंग भेजने का आग्रह किया ! उन्होने फ़ोन पर हामी भरी और एक औपचारिक अनुरोध भेजने को कहा ! रात को ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता ने ईमेल के जरिये श्री झा से मूल असंपादित रिकॉर्डिंग पार्टी को आज सुबह 11 बजे तक उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया ! बाद में एक टीवी चैनल पर श्री झा अपनी बात से मुकर गए ! अभी 11 बजे की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी श्री झा ने न तो टेप पहुंचाए हैं और न ही हमारी ईमेल का जवाब दिया है !
यादव +संजय सिंह+मनीष सिशोदिआ ने कहा कि यह सीडी जारी करते समय मीडिया सरकार ने दावा किया था कि वह ऐसा देश हित में सच्चाई उजागर करने के लिए कर रहे हैं, अगर ऐसा है तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे मूल रिकॉर्डिंग सार्वजानिक करें ! अगर वे ऐसा करने से इंकार करते हैं तो यह साबित हो जायेगा कि मीडिया सरकार कुछ छिपा रहा है और इन टेपों से छेड़खानी की गयी है और ये सीडी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का एक षड्यंत्र भर है ! हमने अपने सभी साथियों से बातचीत की है और सबने ये कहा है की सीडी में दिखाए गए हिस्से, मूल बातचीत के शरारतपूर्ण और तोड़ मरोड़ कर पेश किये गए अंश हैं !
आम आदमी पार्टी इस मामले की तह तक पहुँचने के लिए कृतसंकल्प है ! हमने मीडिया के माध्यम से श्री अनुरंजन झा से फिर अनुरोध करते हैं कि वे आज दोपहर 3 बजे तक मूल टेप आम आदमी पार्टी के हनुमान रोड दफ्तर तक पहुंचा दें !
आम आदमी पार्टी मीडिया से भी अनुरोध करती है कि वे इस मामले में पत्रकारिता के बुनियादी सिद्धांतों को ताक पर न रखें ! किसी सीडी की विश्वसनीयता की जाँच किये बिना उसे अपने चैनल पर प्रसारित करना कानून, चुनावी आचार संहिता और पत्रकारिता की मर्यादा का उल्लंघन है !
ऐसी सीडी के आधार पर पार्टी के बारे में निष्कर्ष निकाल कर जनता में सन्देश देना तो सीधे सीधे बड़ी पार्टियों के षड़यंत्र का शिकार होना है !
आम आदमी पार्टी फिर अपने इस संकल्प को दोहराती है कि इस मामले का पूरा सच सामने आने पर किसी भी दोषी को नहीं बक्शा जायेगा ! अगर पार्टी का कोई भी उम्मीदवार दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी ! अगर यह सीडी फर्जी पाई जाती है तो यह फर्जीवाडा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी !