Ad

मिलावटी पेट्रोलियम+डीजल बेचने में भी उत्तर प्रदेश नंबर वन

[नई दिल्ली]मिलावटी पेट्रोलियम+डीजल बेचने में भी उत्तर प्रदेश नंबर वन
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार पेट्रोलियम +डीजल में मिलावट करने में भी उत्तर प्रदेश नंबर वन है
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकसभा में बताया कि पिछले तीन वर्ष और चालू वर्ष के दौरान तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) अर्थात् इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने देश में अपने-अपने खुदरा बिक्री केन्द्रों में कम माप और मिलावट सहित कदाचार के मामले पकड़े हैं।
मिलावट के देश भर में कुल ३५१६ मामले पकड़े गए हैं जिनमे से ५८६ मामले केवल उत्तर प्रदेश से हैं |पेट्रोलियम पदार्थों का व्यापार [१]बीपीसीएल[2एचपीसीएल
[३] द्वारा किया जाता है इनमे =आईओसीएलकंपनी के ==१७५२ममले पकडे गए हैं
“पेट्रोल/डीजल में मिलावट” के संबंध में दिनांक 27.07.2015 को प्रतापराव जाधव द्वारा लोक सभा में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधानद्वारा
ये आंकड़े दिए गए हैं