Ad

राबर्ट वढेरा का जमीनकाण्ड भी एक से ज्यादा राज्यों में हैतो क्या केंद्र इस पर भी जाँच आयोग बैठायेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब देखना हम कांग्रेस के भ्रष्टाचार की पोल कैसे खोलते हैं| इसकी शुरुआत राजस्थान से की जायेगी इसके लिए केबिनेट सब कमिटी का भी गठनकर दिया गया है|इसके अध्यक्ष हसाडे जाने माने माननीय गुलाब चंद कटारिया जी हैंऔर इनकी मदद के लिए गजेन्द्र सिंह खिवंसर ने भी जमीनों के बही खाते टटोलने शुरू कर दिए हैं|
तौबा तौबा ये अशोक गहलौत ने तो अपनी सरकार के आखिरी दिनों में जिस तरह से अपने आकाओं का ऋण चुकाया है वोह सभी अब सबके सामने आ जायेगा |बताओ तो रिफायनरी की नीवं लीलाला के बजाय अपने गृह जिले पचपदरा में कांग्रेस अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी से रखवा ली इससे बच थोड़े ना जायेंगे |सास तो सास दामाद भी बाप रे बाप |श्रीमती सोनिया के एक मात्र दामाद राबर्ट वढेरा को सोलर पॉवर कंपनी के नाम पर सैंकड़ों बीघा ,मीटर नहीं, जमीन रेवड़ियों के भाव दिलवा दी गई |

झल्ला

ठण्ड रखो सेठ जी ठण्ड आप बहुत जल्दी भूल जाते हो |अभी कल ही गुजरात के स्नूपिंग केस में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जाँच आयोग के गठन को मंजूरी दी है| अरे भापा जी जांच आयोग कानून 1952 के अनुसार एक अपराध अगर एक से ज्यादा राज्यों में होता है तो उसकी जाँच के लिए केंद्र सरकार ही तो जांच आयोग बैठायेगा और वढेरा बेचारे पर तो हरियाणा +दिल्ली और अब आपके राजस्थान में भी छींटे पड़ेंगे सो जांच तो केंद्र भी करेगा तो अब आप ही बताओ इससे आपजी को क्या मिलेगा बाबा जी का ठुल्लु ?