Ad

डिजिटल मार्केटिंग में ३७ अरब रु के घोटाले के उजागर होने से ७ लाख सोशल ट्रेडर निराश

Biggest Digital On Line Fraud[नोयडा,यूपी]३७ अरब रु के घोटाले के उजागर होने से डिजिटल मार्केटिंग के ७ लाख सोशल ट्रेडर निराश
डिजिटल मार्केटिंग के सोशल ट्रेडर अनुभव मित्तल ३७ अरब रु के घोटाले में गिरफ्तार|: इसे अब तक का सबसे बढ़ा ऑनलाइन फ्रॉड बताया जा रहा है |अनुभव के साथ उनके दो और साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है |
नोयडा सेक्टर ६३ में स्थित ३ डब्ल्यू कार्यालय से सोशल ट्रेडिंग का गोरखधंधा चलाया जा रहा था |५७५० रु से लेकर ५७५०० रु तक जमा करवाकर बेरोजगारों को फेसबुक+ट्विटर+गूगल आदि सोशल साइट्स पर लाइक करने को कहा जाता था जिसके एवज में प्रति लाइक ५ रु दिए जाते थे|यह पूर्ण व्यवसाय ऑनलाइन था|बीतेदेर रात यूपी की स्पेशल टास्क फाॅर्स ने छाप मार कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया|उसके पश्चात् कार्यालय के बाहर आज सुबह से ही सैंकड़ों युवा अपनी रकम के डूबने का मातम मनाते दिखाई दिए वहीँ कार्यालय का स्टाफ भी अपनी नोकरी के भविष्य को लेकर मायूस दिखाई दिया |बताया जा रहा है के पहले सोशल ट्रेड ऐ ब्लेज के नाम से कंपनी शुरू की गई थी जिसे बाद में ३ डब्ल्यू के नाम से चलाया जाने लगा | इस कंपनी के लुभावने पोंजी ऑफर में युवा फंसते चले गए | जिनकी संख्या देश भर में तक़रीबन ७ लाख पहुँच चुकी है इनके माध्यम से लगभग ३७०० करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं |
कार्यालय के बाहर जमा भीड़ दबे जुबान में इसे चुनावों से जुड़ा बताती दिखाई दी |बताया जा रहा है के चुनावों एक विशेष पार्टी को पैसा नहीं दिए जाने के फलस्वरूप यह कार्यवाही की गई है |इस की पुष्ठि नही हो पाई है |