Ad

भाजपा ने बूथ कैप्चरिंग के आरोपी समाजवादी मंत्री तोताराम के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की

[लखनऊ,यूं पी]भाजपा ने बूथ कैप्चरिंग के आरोपी समाजवादी मंत्री तोताराम के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की|भाजपा ने आज उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए सरकार पर बूथ कैप्चरिंग करने के आरोप लगाये|तोता राम के विरुद्ध पंचायत चुनावों में बूथ कैप्चरिंग की रिपोर्ट दर्ज है |तोताराम के गनर को सस्पेंड किया गया है +गाव के चौकीदार को हटाया जा चूका है लेकिन बूथ कैप्चरिंग करने वाले मुख्य आरोपी प्रोसेसिंग एंड कंस्ट्रक्शन कोआपरेटिव लिमिटेड के चेयरमैन (PACCFED)के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है
भाजपा के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आरोप लगाया के दोषी मंत्री के विरुद्ध कार्यवाही करने के बजाय उन्हें पावरफुल नेताओं के साथ मंचों पर प्रस्तुत किया जा रहा है|श्री पाठक ने आरोप लगाया है के दोष मंत्री को बचाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है|गौरतलब है के बीते दिनों पंचायत इलेक्शंस में तोताराम और उनके १४ समर्थकों के विरुद्ध रायपुर के बेवर में बूथ कैप्चरिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसकी वीडियो भी वायरल हो चुकी है