Ad

डी जी पी ने बदायूं में दलित बहनों के साथ दुराचार+हत्याकांड की तफ्तीश को एक नया मोड़ दिया

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध ग्राफ से चहुँ और आलोचनाओं में घिरी समाज वादी पार्टी की सरकार ने डी जी पी और मुख्य सचिव गृह को संकट मोचक के रूप में उतारा है | इसका लाभ भी नजर आने लग गया है |डीजीपी आनंद लाल बनर्जी ने बदायूं में दो बहनों के साथ दुराचार+हत्याकांड की तफ्तीश को एक नया मोड़ दे दिया है | जिस केस की तफ्तीश के लिए सी बी आई की मांग स्वीकार कर ली गई है और कुछ पोलिस वाले सस्पेंड किये जा चुके हैं उसी केस में अब कहा जाने लगा है के एक किशोरी के साथ तो बलात्कार हुआ ही नहीं और दोनों किशोरियों की हत्या संपत्ति [ HonourKilling]के लालच में की गई होगी | इसके अलावा यह भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है के एक आरोपी ने बलात्कार किया ही न हो |बदायूं का दौरा करने के पश्चात डी जी पी ने शनिवार को मीडिया को महत्वपूर्ण सुराग मिलने की बाबत बताया |
टॉप कॉप बनर्जी ने बताया कि दोनों दलित बच्चियों की मौत से किन लोगों को फायदा हो सकता था। उस एंगल पर भी कार्य हो रहा है |