Ad

अमेरिका ने आरोप वापिस नहीं लिए और माफ़ी भी नहीं माँगी लेकिन भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े भारत लौट आई हैं

अमेरिका ने देवयानी खोबरागड़े पर लगाये सहायिका के उत्पीड़न के आरोप वापिस नहीं लिए और इसके लिए माफ़ी भी नहीं माँगी लेकिन देवयानी खोबरागड़े को भारत लौटा दिया गया है इसके जवाब में भारत सरकार ने भी सामान रैंक के अमेरिकी राजनयिक को भारत छोड़ने को कह दिया है| बेशक दोनोंदेशों के सर्वोच्च नेता अपनी जुबान बंद किये हैं और स्थिति को सुधारने की बात कर रहे हैं मगर दोनों देशों के नागरिकों में एक दूसरे देश के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है|
भारत की वरिष्ठ राजनयिक देवयानी खोबरागड़े पर मैनहट्टन में वीजा धोखाधड़ी और झूठे बयान देने के मामले में ग्रैंड ज्यूरी ने अभियोग लगा दिया और पूर्ण राजनयिक छूट मिलने के बाद देवयानी आरोपों के साथ भारत आ चुकी हैं उनके खिलाफ लगाये गए सभी आरोप बने रहेंगे। देवयानी खोबरागड़े ने एक बार फिर अपना ब्यान दोहराते हुए कहा कि अमेरिकी अदालत में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और निराधार’ हैं |
उधर भारत मूल के ही अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा ने जिला न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा कि 39 वर्षीय खोबरागड़े के खिलाफ आरोप बने रहेंगे और यदि वह राजनयिक छूट के बिना अमेरिका आती हैं तो मुकदमे का सामना करना ही पड़ेगा। गौरतलब है कि देवयानी का परिवार अमेरिका में ही है
इस राजनयिक विवाद के कारण भारत+अमेरिका के आपसी सम्बन्धों को नुकसान हो चूका है जिसे स्वीकार करते हुए शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व को इसका अहसास हो चूका है भाषा ने अमेरिकी अधिकारीयों के हवाले से ‘‘सबसे मूखर्तापूर्ण कदम बताया है इन सम्बन्धों को फिर से सामान्य करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।