Ad

मोदी सरकार ने कोयला खदानों को निजी छेत्र के लिए खोला

[नई दिल्ली]मोदी सरकार ने कोयला खदानों को निजी छेत्र के लिए खोला
मोदी सरकार ने कोयलाखदानों को निजी छेत्र में व्यवसाईक उद्देश्यों के लिए खोल कर १९७३ के पश्चात एक नए क्रांतिकारी सुधार की घोषणा की है|
कोयला खदानों का इ -ऑक्शन होगा | कोल् एंड रेलवे मिनिस्टर पियूष गोयल के अनुसार इस कदम से प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा और टेक्नोलॉजी में सुधार होगा
कोयला खदानों के व्यवसाईकरण से नौकरियों के अवसर खुलेंगे |

भारत में 300 बिलियन टोन्स का .कोल् रिसर्व बताया जा रहा है