Ad

जाटों के ५ जून को घोषित आंदोलन के मध्यनजर खट्टर सरकार ने दंगा नियंत्रणकक्ष बनाया

[चंडीगढ़,हरियाणा] जाटों के ५ जून को घोषित आंदोलन के मध्यनजर खट्टर सरकार ने दंगा नियंत्रणकक्ष बनाया
खट्टर सरकार ने राज्य स्तर पर दंगा नियंत्रण कक्ष बनाया है |आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे जाटों की नवीनतम धमकी के मद्देनजर यह तत्परता दिखाई गई है |यह आंदोलन ५ जून से किया जाना है |
भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने सिविल सेक्रेटेरिएट में स्टेट लेवल पर रायट कंट्रोल रूम बनाया है |२४ घंटे चलने वाले इस कक्ष में इंस्पेक्टर+सबइंस्पेक्टर स्तर के पोलिस अधिकारी तैनात रहेंगे |गौरतलब हे के जाटों ने ५ जून को पुनः आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है
पिछले आंदोलन के दौरान हिंसा लूटपाट करने वाले आंदोलनकारियों के साथ ही अकर्मण्यता दिखाने वाले अधिकारीयों के विरुद्ध प्रस्तावित कार्यवाही के विरोध में इस आंदोलन की धमकी दी गई है|मालूम हो के प्रदेश सरकार प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही का मन बना चुकी है संवेदनशील इलाकों में सेंट्रल फोर्सेज तैनात कर दी गई हैं और धारा १४४ लगा दी गई है| फरवरी में हिंसा के दौरान ३० लोगों की मृत्यु हुई और अरबों रुपयों की प्राइवेट और सरकारी संपत्ति की हानि हुई थी |इस हिंसक आंदोलनके पश्चात राज्य सरकार ने जात कोटा स्वीकार कर लिया मगर बीते सप्ताह पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी