Ad

हरियाणा के मंत्री राम विलास शर्मा के खिलाफ भूमि घोटाले में जांच की मांग

[चंडीगढ़]स्वराज अभियान ने हरियाणा के मंत्री राम विलास शर्मा के खिलाफ भूमि घोटाले में जांच के साथ पद से हटाये जाने की भी मांग की ताकि जाँच निष्पक्षता से की जा सके | राम विलास शर्मा का नाम स्वैच्छिक कोटे से एक से अधिक प्लाट लेने वाले लाभान्वित लोगों की लिस्ट में बताया गया है | हाई कोर्ट में लंबित एक केस में एक व्यक्ति ने हलफनामे के साथ एक लिस्ट पेश की है, जिसमें उन सब अयोग्य लोगों के नाम है जिन्होंने स्वैच्छिक कोटे से एक से अधिक प्लाट लिए हैं,
हरियाणा पिछले लम्बे समय से भ्रष्टाचार के जिन कारणों से चर्चा में रहा है, उनमें हरियाणा सरकार के अर्बन एस्टेट विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रमुख भूमिका रही है | इस सब के चलते भू माफिया से लेकर अनेक पहुँच वाले लोग लाभान्वित रहे हैं |
स्वराज अभियान मांग करता हैं कि अदालत में केस लंबित रहते व जाँच के दौरान अन्य पार्टियों के नेताओं व मंत्रियों से इस्तीफा मांगने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने मंत्री राम विलास शर्मा से तुरंत इस्तीफा ले, जोकि नैतिकता का सवाल है | दूसरी तरफ निष्पक्ष जाँच के लिए भी यह जरूरी है | सरकार अपने अन्य अधिकारीयों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई करे |
स्वराज अभियान का संदेह है कि राबर्ट वाड्रा व अन्य कम्पनियों द्वारा कांग्रेस सरकार के समय जमीन लूट की धांधली के आरोपों को लेकर भाजपा सरकार इसी लिए सुस्ती दिखा रही है, क्योंकि उनके अपने मंत्री भी इस खेल में शामिल हैं |