Ad

दिल्ली सरकार की हेल्प लाइन ज्यादातर व्यस्त मिली फिर भी ३९०० फोन रिसीव हुए : ५३ शिकायतें गम्भीर

[नई दिल्ली]भ्रष्टाचार की शिकायतों को दर्ज करने के लिए बनी हेल्प लाइन पर आज पहले दिन मात्र सात घंटों में ३९०० फोन आये जिनमे से ५३ शिकायतें गम्भीर किस्म की पाई गई है इसके बावजूद अधिकांश समय फोन करने पर “लाइन व्यस्त है” की टोन ही सुनाई दी |यहाँ तक कि मंत्रियों के साथ पार्टी कार्यालय के फोन भी व्यस्त ही रहे| कल तक चार और लाइने शुरू करने की घोषणा की गईहै
प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि हेल्प लाइन को लेकर आम जनता में बेहद उत्साह पाया गया है|सात घंटे में ३९०० काल्स आई जिनमे से ५३ शिकायतें गम्भीर किस्म की है |इनमे से कुछ केसों में शिकायत कर्ता ने भ्रष्ट अधिकारी के साथ सेटिंग भी की है औरंपर कार्यवाही भी प्रारम्भ हो गई है| केजरीवाल ने अपनी पार्टी के संकल्प को दोहराते हुए बताय कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा |