Ad

महिलाओं में सुरक्षा भावना की वृद्धि के लिए मोबाइल पर दिल्ली पोलिस की”हिम्मत”एप्लिकेशन हुई लांच

[नई दिल्ली]दिल्ली की महिलाओं में सुरक्षा भाव बढ़ाने के लिए पोलिस ने मोबाइल पर “हिम्मत” एप्लीकेशन लांच की|केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने
यह दिल्‍ली पुलिस का महिला सुरक्षा ऐप ‘हिम्‍मत’ लांच किया |इस एप्लीकेशन को गूगल स्टोर पर जा आकर डाउन लोड किया जा सकेगा इसके साथ ही स्थानीय पोलिस विभग में इसका रजिस्ट्रेशन भी करना होगा |विशेष्ज्ञों के अनुसार संकट की घड़ी में मोबाइल को चार -पांच बार हिलाने मात्र से भी पोलिस स्टेशन पर सूचना प्राप्त हो जाएगी और समय रहते कार्यवाही की जा सकेगी |
केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक समारोह में दिल्‍ली पुलिस का महिला सुरक्षा ऐप ‘हिम्‍मत’ लांच किया |उन्होंने राज्‍य पुलिस बलों में महिलाओं के लिए 33 % प्रतिनिधित्‍व देने की सलाह भी दी है|
श्री सिंह ने संकट की घड़ी में महिलाओं के लिए आपात संदेश के लिए ऐप्‍लीकेशन लांच करने के लिए दिल्‍ली पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि दिल्‍ली पुलिस सभी आयु की महिलाओं को आत्‍मरक्षा तकनीकी का प्रशिक्षण दे रही है और अब तक 15,000 महिलाएं प्रशिक्षित की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि आत्‍मरक्षा के ऐसे प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्‍म-विश्‍वास की भावना विकसित होती है।
उन्‍होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्‍व दो से तीन वर्षों में 1.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने का लक्ष्‍य रखा है। केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्‍य सरकारों को राज्‍य पुलिस बलों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्‍व देने की सलाह दी है।
इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह ने दिल्‍ली पुलिस का हेल्‍पलाइन नम्‍बर 1064 तथा व्‍हाट्स ऐप नम्‍बर संबंधी विज्ञापन को जारी किया। इन नम्‍बरों पर संकट की घड़ी में फोटो और वीडियो के साथ शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय राजधानी होने के नाते दिल्‍ली पुलिस की जिम्‍मेदारी मॉडल पुलिस बल बनने और उदाहरण पेश करने की है।
फोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh launching the women’s safety mobile application ‘Himmat’ of the Delhi Police, at Vigyan Bhavan, in New Delhi on January 01, 2015.