Ad

जाटआंदोलन हिंसक उपद्रव बना,इसका स्थगन राष्ट्र+आंदोलनकारियों के लिए हितकारी होगा

[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणा में जाट आंदोलन अब एक हिंसक उपद्रव का रूप लेने लग गया है यह चिन्ता का विषय है |गांधी नीति के अनुसार फ़िलहाल आंदोलन स्थगित करना ना केवल राष्ट्र वरन स्वयं आंदोलकारियों के भी हितों में होगा | गुजरात के पटेलों के बाद अब हरियाणवी जाटों ने भी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है |गुजरात में तो आंदोलन का एक नेता था जिसे जेल में दाल कर आंदोलन को दबा दिया गया लेकिन हरियाणा में तो कोई केंद्रीय न्रेतत्व दिखाई ही नही दे रहा |विपक्षी पार्टियां केवल ओपचारिकता वष एक्टिव दिखाई दे रही हैं|इसके विपरीत दिल्ली और यूपी से सरकार पर निशाने साधने का सियासी लोकप्रिय काम शुरू होगया है|यूपी में चुनाव होने हैं सम्भवत इसीलिए रालोद के जयंत चौधरी ने भी इस हरियाणवी जाट आंदोलन को समर्थन देने में देरी नहीं लगाईं |कांग्रेस भी अपनी खोई हुई जमीन पाने के लिए सरकार की आलोचना करके आग में घी ही डालने के प्रयास में दिख रही हैं|उपद्रवियों को देखते ही गोली मरने के आदेश जारी होने और सेना को हवाई मार्ग से राज्य में पहुंचाए जाने की घटनाओं से यह तो साबित होजाता है के आंदोलन को सँभालने में फ़िलहाल प्रदेश में सरकार और विपक्षी न्रेतत्व असफल होता प्रतीत हो रहा है |
सम्भवत इसीलिए आंदोलन अपने मार्ग से भटकता भी दिखाई देने लगा है |सरकारी +निजी सम्पत्तियों की बर्बादी और फिर सुरक्षा सेनाओं की फायरिंग में छह मौतों से यह सवाल उठना लाजमी है के इस सब से किसका फायदा होगा |
प्रदर्शनकारियों ने जिंद में रेलवे स्टेशन को आग लगा दी |कफ्र्यू का दायरा कम होने के स्थान पर बढ़ता ही जा रहा है
सी एम मनोहर लाल खट्टर ने जाट और खाप नेताओं के साथ बातचीत की, लेकिन इसके फलदायी नतीजे नहीं मिले
क्योंकि प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में अति पिछड़ा वर्ग[ओबीसी]कोटा की अपनी मुख्य मांग पर अड़े रहे और उन्होंने राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लिए आरक्षण कोटा 10 %से बढ़ाकर 20 %करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को भी खारिज कर दिया।
गुजरात की भांति ही हरियाणा भी एक समृद्ध प्रान्त है |यहां रेल +बसों की आवाजाही ठप्प कर दी गई है |दिल्ली का पानी बंद करदेने की धमकी के चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बन्दकरने के आदेश दे दिए हैं |मुख्य मंत्री खट्टर की अपील को फिर दोहराना जरूरी है के इस हिंसा से किसी का भला नहीं होगा
फाइल फोटो