Ad

जेट एयरवेज के १४० पायलट्स की प्लेन को उड़ाने की व्यवसायिक ट्रैनिंग है अपर्याप्त

देश की अगर्णी एयर लाइन जेट एयरवेज के १४० पायलट्स की ट्रैनिंग को अपर्याप्त पाया गया है और अक्षम पायलट्स को नियमानुसार नोटिस जारी किये गए हैं |एयर लाइन्स में छिड़ी फेयर वार में व्यस्त जेट एयरवेज के लिए यह व्यवसाइक आघात होगा
भारत के डी जी सी ऐ Civil Aviation के Director General [ DGCA] द्वारा निजी एयर लाइन जेट एयर वेज़ के १४० पायलट्स को बिना आवश्यक रिफ्रेशिंग ट्रैनिंग परीक्षा[ PilotProfiency Check] उत्तीर्ण किये ही विमान उड़ाने का दोषी पाया गया है|विभागीय परीक्षा के बगैर पायलट्स के लाइसेंस निरस्त माने जा रहे हैं |गौरतलब है कि बीते माह एयर लाइन का एक प्लेन उड़ान के दौरान निर्धारित ऊंचाई से बेहद नीचे आ गया था |सूत्रों के अनुसार कंपनी के पायलट्स को लेकर अनेको शिकायतें भी आ रही हैं|
इसके लिए डी जी सी ऐ ने ,परीक्षा पास किए यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले,जेट एयरवेज के करीब 140 पायलटों को लताड़ लगाईं और सभी के लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है।
डी जी सी ऐ ने एयर लाइन के पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम पर सवाल खड़ा करते हुए उसके पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
डीजीसीए की तीन सदस्यीय टीम द्वारा कंपनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंकेक्षण के आधार पर पायलटों के अलावा जेट के मुख्य परिचालन अधिकारी और प्रशिक्षण प्रमुख को भी नोटिस जारी किए गए हैं।