Ad

अप्रैल फूल नही वाकई मेरठ कैंट में बीयर+देशी+अंग्रेजी+ शराब की दुकाने बंद हो गई है

यह अप्रैल फूल नहीं हैं वाकई शराब कि दुकाने बंद हो गई हैं यह व्यवसाईक चमत्कार मेरठ के कैंट में हुआ है|दो बार को रियायत दी गई है नए वित्तीय वर्ष के स्वागत में शराब की १७ दुकाने सील कर दी गई हैं अब यहाँ बगैर स्टेशन कमांडर की अनुमति केशराब कि दुकानों का संचालन नहीं किया जा सकेगा |
शराब की १७ दुकानों को सीईओ डा. डीएन यादव के आदेश पर सील कर दिया गया | इनमे देशी +बीयर+अंग्रेजी सभी प्रकार की दुकाने हैं |
दोपहर तक चली सील की इस कार्रवाई के दौरान ठेका चालकों ने इस मामले के कोर्ट में विचाराधीन होने के का वास्ता देकर विरोध जताया और कहा पुलिस की मौजूदगी से बोर्ड की इस कार्रवाई में कोई बाधा नहीं उत्पन्न हुई।
कार्रवाई के दौरान सिटी रेलवे स्टेशन पर कैंट बोर्ड की तीन दुकानों में ही ठेके चल रहे थे, लेकिन जैसे ही भनक लगी इन्होंने पास के एक कॉम्प्लेक्स में सामान हटा दिया। इसके बाद कैंट बोर्ड की टीम ने इस जगह को भी सील कर दिया और अपनी दुकान कब्जे में ले ली। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम भी गाड़ी से पहुंची, लेकिन उन्होंने दूर से ही पूरी प्रक्रिया देखी और चलते बने।
इंडाना और राजमहल को राहत
इस कार्रवाई से इंडाना और होटल राजमहल स्थित बार को राहत दी गई है।गौरतलब है कि इंडाना बार के बार शराबियों के जमावड़े के कारण ही कैंट में समस्या उत्पन्न हुई थी |