Ad

मनीष तिवारी ने भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए नए शताब्‍दी पुरस्‍कार की घोषणा की

भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए नए शताब्‍दी पुरस्‍कार की घोषणा की गई है
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने भारतीय सिनेमा के शताब्‍दी वर्ष समारोह के सिलसिले में उठाए गए कदमों की श्रृंखला में आज नया शताब्‍दी पुरस्‍कार गठित करने की घोषणा की।

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari releasing a poster on 44th International Film Festival of India, at a press conference, in New Delhi on November 07, 2013. The Secretary, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Bimal Julka, the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur and other dignitaries are also seen.

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari releasing a poster on 44th International Film Festival of India, at a press conference, in New Delhi on November 07, 2013.
The Secretary, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Bimal Julka, the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur and other dignitaries are also seen.


यह पुरस्‍कार प्रत्‍येक वर्ष भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए चयनित व्‍यक्ति को दिया जायेगा। यह पुरस्‍कार शताब्‍दी समारोह मनाने के सिलसिले में सरकार द्वारा गठित दूसरा पुरस्‍कार है।
श्री तिवारी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने फिल्‍म उद्योग के विकास को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्‍होंने बताया कि सिनेमाटोग्राफी कानून के प्रावधानों की समीक्षा के लिए मुदगल समिति बनाई गई है। समिति की सिफारिशों पर विचार किया जा रहा है और मंत्रालय की वेबसाइट पर समिति की रिपोर्ट डाले जाने के साथ ही लोगों की राय मांगी गई है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने कहा कि 44वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव कई अर्थों में अलग होगा। पहली बार समारोह में दो अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मी शख्‍सियतें-सुश्री सूशन सरिन्‍डन तथा ईरानी फिल्‍म निर्माता माजिद माजिदी एक मंच पर होंगे। समारोह में दो नोबेल पुरस्‍कार विजेताओं नेल्‍सन मंडेला तथा लेक वालेसा पर फिल्‍में दिखाई जाएंगी। उन्‍होंने बताया कि चेकोस्‍लवाकिया के जाने-माने फिल्‍म निर्देशक जीरी मेंजेल को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा। श्री तिवारी ने बताया कि पहली बार भारत के स्‍वाधीनता संग्राम के नायक बाशा खान पर भी फिल्‍म दिखाई जाएगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बताया कि भारतीय सिनेमा के शताब्‍दी समारोह के सिलसिले में भारतीय बच्‍चों पर बनी बेहतरीन फिल्‍में दिखाई जाएंगी। इनमें 15 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता तथा भारतीय बच्‍चों पर बनी शास्‍त्रीय फिल्‍में होंगी।