Ad

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंपे गए 88 मामलों में से केवल 29 लोगों पर ही सिद्ध हुआ दोष

[नई दिल्ली]नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी [एनआईए]को सौंपे गए 88 मामलों में से 29 लोगों पर दोषसिद्ध हुआ जबकि दो केसों को बंद करने के लिए फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई है|
नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी को कुल मिलाकर छानबीन और मुकदमा चलाने के लिए इसकी स्‍थापना से अब तक कुल मिलाकर 88 मामले सौंपे गए है। इनमें से 62 मामलों में छानबीन पूरी कर ली गई है और 60 मामलों में आरोप-पत्र दायर कर दिये गये हैं।
शेष दो मामलों में बंद करने की रिपोर्ट लगा दी गई है।
12 मामलों में मुकदमा चलाने की कार्यवाही पूरी हो गई है और
विशेष अदालतों में फैसला सुना दिए गए हैं।
ये फैसले एनआईए अधिनियम-2008 के अंतर्गत सुनाए गए है।
इनमें से दस मामलों में 29 लोगों पर दोषसिद्ध हो चुका है और दो मामलों में अभियुक्‍त बरी हो गए हैं। बाकी 26 मामलों में छानबीन चल रही है।
यह जानकारी आज गृह मामलों के राज्‍य मंत्री श्री हरिभाई प्रार्थीभाई चौधरी ने लोकसभा में श्री सी एस पुत्‍ता राजू के एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी।