Ad

जाट आंदोलन के दौरान घटित कथित बलात्कार की जाँच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग मुरथल गया

[नयी दिल्ली,मरुथल]जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान घटित कथित बलात्कार की जाँच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का दल मुरथल गया|हरियाणा सरकार ने भी मरुथल में तीन महिला पुलिस अधिकारीयों का दल तैनात किया है
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी के अनुसार कथित सामूहिक बलात्कार की खबरों के सत्यापन के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल आज हरियाणा के मुरथल गया श्रीमती मेनका के अनुसार इस विषय में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है।मरुथल स्थित विख्यात सुखदेव ढाबा के मालिक सरदार अमरीक सिंह ने भी ऐसी किसी अपराधिक घटना से इंकार किया है |
श्रीमती मेनका ने बताया ‘‘मैंने राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल मुरथल भेजा है। लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।’’
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान मुरथल में कथित अपराध होने की मीडिया की खबरों पर स्वत:संज्ञान लिया और हरियाणा सरकार से 29 फरवरी तक जवाब पेश करने को कहा है।
हरियाणा पुलिस ने डीआईजी सहित तीन महिला पुलिस अधिकारियों की एक समिति बनाई है जो सोनीपत जिले के मुरथल गांव के समीप जाट आंदोलन के दौरान महिला से कथित बलात्कार की शिकायत अगर हो तो उसे लेगी।
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज लोगों से कहा कि अगर उनके पास मुरथल की कथित घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वह उसे राज्य पुलिस को बताएं।
खट्टर सरकार ने एक हेल्पलाइन भी शुरू किया है जिसमें ऐसी किसी घटना के बारे में जानकारी अधिकारियों को दी जा सकती है।