Ad

संसद भारतीय लोकतंत्र की गंगोत्री है इसे पवित्र रखने के लिए परम्परा और नियमों का पालन जरूरी:राष्‍ट्रपति

संसद भारतीय लोकतंत्र की गंगोत्री है इसे पवित्र रखने के लिए परम्परा और नियमों का पालन जरूरी:
राष्‍ट्रपति ने राजनितिक दलों को उत्‍कृष्‍ट संसदीय परंपराओं तथा नियमों का पालन करने का उपदेश दिया और संसद को भारतीय लोकतंत्र की गंगोत्री बताते हुए नियमों का पालन करने को प्रेरित किया|
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज संसद भवन के केंद्रीय हॉल में केंद्रीय विधान सभा के अध्‍यक्ष के फोटो तथा लोकसभा के पूर्व अध्‍यक्ष के छाया चित्रों का अनावरण किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने राजनितिक दलों को सन्देश देते हुए कहा कि भारतीय संसद हमारे लोकंतत्र की गंगोत्री है। यह भारत के करोड़ों लोगों की इच्‍छा और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्‍व करती है तथा सरकार और लोगों को जोड़ती है।
राष्ट्रपति ने कहा कि यदि गंगोत्री प्रदूषित हो‍ती है तो गंगा और उसकी सहायक नदियां दूषित हुए बिना रह सकती हैं। अत: सभी सांसद लोकतंत्र के उच्‍चतम मानदंडों तथा संसदीय कार्य प्रणाली को बनाये रखें।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि संसद का प्रमुख कार्य कानून बनाना तथा लोगों को सभी मंचों सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक तौर पर सशक्‍त करना है। कानून की वैधता चाहे वह केंद्रीय हो या राज्‍य का इसकी जांच जैसा कि संसद में परिभाषित किया गया है न्‍यायपालिका द्वारा की जाती है।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि हमारी संसद ने सभी वि‍कसित प्रक्रियाओं और प्रणालियों को आत्‍मसात किया है। हमारी संसदीय कार्य प्रणाली तथा अन्‍य लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए यह महत्‍वपूर्ण है कि सरकार, राजनीतिक दल, उनके नेता तथा सांसद, सभी भागीदार आत्‍मविश्‍लेषण करें
Photo caption
[1]The President, Shri Pranab Mukherjee being led in a ceremonial procession to the Central Hall of Parliament House to unveil the Photographs of Presidents of Central Legislative Assembly and portraits of former Speakers of Lok Sabha, in New Delhi on February 10, 2014.
The Speaker, Lok Sabha, Smt. Meira Kumar, the Vice President and Chairman Rajya Sabha, Shri Mohammad Hamid Ansari, the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh and the Union Minister for Urban Development & Parliamentary Affairs, Shri Kamal Nath are also seen.
[2]President, Shri Pranab Mukherjee, and Speaker, Lok Sabha, Smt. Meira Kumar at the unveiling of the Photographs of Presidents of Central Legislative Assembly and portraits of former Speakers of Lok Sabha,