Ad

पँजांब सरकार बन्द स्कूलों की लैब्स पर लुटायेगी भारी भरकम बजट

                                                             झल्लीगल्लां

पँजांबकांग्रेसचेयरलीडर

ओए झल्लेया!मुबारकां!!

Cartoon On Educationपंजाब में चल रही स्कूली(वोकेशनल/एन.एस.क्यू.एफ. )1405  लैब्स (प्रयोगशालाएं( को आकर्षक बनाने के लिए ₹8500 प्रति लैब सैंक्शनड हो गए है।विजय इंदर सिंगला के अनुसार इन लैब्स को स्मार्ट लैब्स में तब्दील करने के लिए अनुदान जारी कर दिया गया है। इन लैब्ज़ को डिजीटल तौर पर मज़बूत बनाने और इनको स्मार्ट लैब्ज़ में तबदील करने के लिए नॉन आई-टी ट्रेड लैब्ज़ के लिए 66,500 रुपए और आई.टी. ट्रेड लैब्ज़ के लिए 11000 रुपए प्रति लैब के हिसाब से पहले ही अनुदान जारी किया जा चुका है। अब विभाग ने इन लैब्ज़ को और आकर्षक बनाने और इनका रूप सुधारने के लिए 8500 रुपए प्रति लैब की व्यवस्था की है।

झल्ला

Jhallaa Cartoonओ मेरे चतुर सुजाणा !कोरोनावधि में शिक्षण संस्थान खोलने की कोई हिम्मत तो कर नही रहा ऐसे में आप लोग बन्द इमारतों पर बजट खत्म करने पर तुले हुए हो। इस राशि से लैब्ज़ को पेंट करवाने, दरवाज़े-खिड़कियाँ, फर्नीचर के रख- रखाव के अलावा वाइट/ग्रीन बोर्ड लगवाना, अग्निशमन यंत्रों और एग्ज़ॉस्ट फैन्ज़, डोर मैट, दरवाज़े-खिड़कियों के पर्दे, सिलेबस हैंडलर, घड़ी, अख़बार पढऩे वाले स्टैंड का प्रबंध करने के लिए ही निर्देश दिए हैं। इसके अलावा लैब्ज़ के अंदर सभी सावधानियों संबंधी लिखने और चार्ट चिपकाने के लिए भी कहा गया है।अच्छा होता कि सिर पर आई कोरोना की विपदा से लड़ने पर यह राशि व्यय की जाती।