Ad

पुलवामा आंतकी हमले के शहीदों के परिजनों को मिलगी 50 लाख रु तक की नकद राशि

[जयपुर]पुलवामा आंतकी हमले के शहीदों के परिजनों को मिलगी 50 लाख रु तक की नकद राशि |राजस्थान के ५ जवान शहीद हुए हैं |
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और हमले में राजस्थान के पांच शहीदों को 50 लाख रुपये तक नकद सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके लिए राज्य सरकार ने शहीदों के परिजनों को देय सहायता एवं सुविधा पैकेज को संशोधित किया है।
बिनोल (राजसमंद) निवासी हैड कांस्टेबल नारायण लाल गुर्जर,
सुन्दरवाली (भरतपुर) निवासी कांस्टेबल जीतराम,
जैतपुर (धौलपुर) निवासी कांस्टेबल भागीरथ सिंह,
विनोद कलां (कोटा) निवासी कांस्टेबल हेमराज मीणा एवं
गोबिन्दपुरा, तहसील शाहपुरा (जयपुर) निवासी कांस्टेबल रोहिताश लाम्बा ने शहादत दी है
मुख्यमंत्री ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बहादुर जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है। राज्य सरकार इस घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है।
सीएम ने कहा कि अब शहीद का परिवार कुल 50 लाख रुपये नकद अथवा 25 लाख रुपये नकद के साथ इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में 25 बीघा भूमि अथवा 25 लाख रुपये नकद के साथ राजस्थान आवासन मण्डल के एक आवास का विकल्प चुन सकता है।
फाइल फोटो