Ad

राजनाथ ने एनडीएमसी अधिकारी के निधन पर दुःख व्यक्त किया,२५ लाख रु दिए

[नई दिल्ली]राजनाथ ने एनडीएमसी अधिकारी के निधन पर दुःख व्यक्त किया,२५ लाख रु दिए
श्री एम एम खान की 16 मई, 2016 को हत्‍या कर दी गई थी।
केंद्रीय गृहमंत्री राज नाथ सिंह ने एनडीएमसी अधिकारी एम एम खान के निधन पर दुःख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को २५ लाख रु दिए
श्री सिंह ने कहा है कि श्री एम एम खान एनडीएमसी के समर्पित और ईमानदार कर्मचारी थे। दिल्‍ली पुलिस ने घटना के 48 घंटों के अंदर श्री एम एम खान की हत्‍या के सभी सात अभियुक्‍तों को गिरफ्तार कर लिया। केंद्रीय गृहमंत्री ने श्री एम एम खान के परिवार को संवेदना संदेश में कहा है कि श्री खान के परिवार को सभी संभव समर्थन दिया जाएगा।
श्री सिंह ने स्वर्गीय खान के परिवार को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। गृहमंत्री के निर्देश पर एनडीएमसी ने दिवंगत श्री एम एम खान की पत्‍नी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का प्रस्‍ताव किया है। एनडीएमसी के कर्मचारियों ने भी श्री एम एम खान के प्रति एकजुटता दिखाते हुए अपना ए‍क दिन का वेतन श्री एम एम खान के परिवार को देने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि दु:ख की इस घड़ी में गृहमंत्रालय और एनडीएमसी दिवंगत श्री एम एम खान के परिवार के साथ है।