Ad

पूर्व विधायक समर पाल सिंह की हसनपुर चूना भट्ठी के समीप सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई

[मेरठ] पूर्व विधायक[भाजपा नेता] समरपाल सिंह की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। समरपाल सिंह हरित प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के साथ ही रालोद सुप्रीमो और सिविल एविएशन मिनिस्टर चौधरी अजित सिंह के [कभी]बेहद करीबी भी थे ।
समरपाल सिंह सोमवार को मेरठ के आवास विकास कालोनी मंगलपांडे नगर स्थित अपने आवास से सुबह साढ़े तीन बजे अपनी स्कार्पियो गाड़ी से चालक उपेन्द्र जाखड़ + आशीष के साथ सिसौली स्थित अपने पोल्ट्री फार्म गए जहाँ से वापस लौटते समय प्रात: करीब पांच बजे हसनपुर चूना भट्ठी के पास उनकी गाड़ीसड़क के बीच में रोड़ी से भरे ट्रक में जा घुसी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने समरपाल व उनके चालकों को गाड़ी की खिड़की काटकर निकाला, लेकिन तब तक समरपाल सिंह की मृत्यु हो चुकी थी।पूर्व विधायक समर पाल सिंह की मृत्यु पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई
दोनों चालकों को मंगलम अस्तपाल में भर्ती कराया गया जहां उपेन्द्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।पोस्ट मार्टम के पश्चात सूरजकुंड में अंतिम संस्कार किया जाएगा। समरपाल सिंह की केवल अब 12 साल की एक बेटी ही है।
समरपाल तीन बार रालोद से बरनावा (बागपत) के विधायक रह चुके हैं।