Ad

यूपी में रेत माफिया के हौंसले बुलंद:छह पोलिस कर्मी घायल किये

[मुजफ्फरनगर,यूपी] यूपी में रेत माफिया के हौंसले बुलंद:छह पोलिस कर्मी घायल किये लखनऊ में समाजवादी सरकार की ढुलमुल निर्णय नीति के चलते रेत माफिया का हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस असहाय दिखाई देने लगी है |
रेत माफिया ने छह पुलिसकर्मियों को घायल किया|प्रदेश सरकार सेंड माफिया के हाथों मजबूर दिखाई देने लगी है |पहले इनके दबाब में एक महिला प्रशासक को हटाया और अब इसी अपराध में लिप्त एक मंत्री की भी बर्खास्तगी वापिस लेने की खबरें आने लगी हैं |पारिवारिक कलह के चलते ढुलमुल नीति शासन और प्रशासन पर हावी होने लगी है| शायद इसीलिए रेतमाफिया के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं |
ऐसे ही एक घटना क्रम में शामली जिले के गंदराव गांव में रेत माफिया द्वारा किए गए हमले में दो अधिकारियों समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए ।
पुलिस के अनुसार घटना कल उस वक्त हुई जब पुलिस के एक दल ने रेत से भरी सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया ।
उप निरीक्षक आदेश कुमार और बच्चू सिंह और कांस्टेबल अंकित, विकास, शहजाद और दीपांशु हमले में घायल हो गए। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और प्राथमिकी में 19 लोगों के नाम दर्ज किए हैं। सभी आरोपी फरार हैं