Ad

अलीगढ विकास प्राधिकरण,जनसुविधाएं दिए बगैर,विकास शुल्क वसूल रहा है

[अलीगढ,यूं पी ] अलीगढ विकास प्राधिकरण,जनसुविधाएं दिए बगैर,विकास शुल्क वसूल रहा है
अलीगढ विकास प्राधिकरण द्वारा विकास शुल्क वसूलने के बावजूद जनसुविधाएं नही दी जा रही हैं |
जनकपुरी+महाबीर पार्क एक्सटेंशन कालोनी में गत १० वर्षो से बहुत सारी बहुमंजिला आवासीय एवम व्यावसायिक इमारतों का निर्माण हुवा है एवम वर्तमान में भी ५/७ बहुमंजिला इमारतों का निर्माण बड़ी तेजी से चल रहा है|
अलीगढ विकास प्राधिकरण इन बहुमंजिला भवन के निर्माण हेतु विकास शुल्क वसूल रहा है , किन्तु जन सुविधा जैसे वाहन पार्किंग+सड़क+नाली +सीवर +पानी आदि के लिए कोई भी रकम खर्च नहीं की जा रही है |२५ वर्षो पूर्व की जनसंख्या घनत्व के आधार पर ही सुविधाओं का पैमाना नापा जाता है जबकि गत १० वर्षो में बहुत सारे बहुमंजिला भवनों के आने के पश्चात इलाके की जनसंख्या का घनत्व दोगुने से अधिक हो गया विकास प्राधिकरण द्वारा विकास शुल्क लिए
जाने के पश्चात भी इनके उच्चीकरण हेतु कोई भी ध्यान नहीं दिया गया
आर टी आई एक्टिविस्ट के ट्रैप ग्रुप के इंजिनियर विक्रम सिंह ने यूं पी के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को लिखे एक पत्र में इस स्थिति से अवगत कराया है |
बिमल कुमार खेमानी और विक्रम सिंह ने बताया
“सूचना अधिकार के अंतर्गत जब हमने दोनों स्थानीय निकाय विकास प्राधिकरण एवम नगर निगम से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि विकास प्राधिकरण मात्र मालवा चार्ज के रूप में एक बहुत ही छोटी रकम नगर निगम को देता है एवम विकास शुल्क की बहुत बड़ी रकम अपने पास ही रख लेता है
गत १० वर्षो में बढ़ी हुई जनसंख्या घनत्व के चलते इस इलाके की सभी नागरिक सुविधाए चरमरा गई है एवम इलाके के नागरिक नारकीय जिंदगी बिताने को मजबूर है
आपसे हम अनुरोध करते है कि आप कृपया विकास प्राधिकरण या नगर निगम को निर्देशित कर इस इलाके की सभी नागरिक सुविधाओं जैसे वाहन पार्किंग , सड़क, नाली , सीवर एवम पानी आदि हेतु सुद्द्रीढीकरण हेतु आवश्यकीय कदम उठाते हुवे इन्हें सुद्रीडढ करवाने की कृपा करे”